नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शनिवार की रात दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट बड़ी संख्या में महिला एकत्र हो गईं. इस कारण वहां पर जाम की स्थिति बन गई. महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
बताया जा रहा है कि 500 से ज्यादा महिलाएं सीएए के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास एकत्र हो गई. महिलाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती.
हालांकि महिलाओं के प्रदर्शन के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया और पुलिस इसे दुरुस्त करने की कोशिश में लगी है. लोग अपने हाथों में नीली रंग के बैंड बांध रखा है और जय भीम के नारे लगाते र