दिल्ली में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है। हालांकि, संक्रमण की पुष्टि के लिए इस महिला मरीज का दोबारा सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब भेजा गया है। फिलहाल मरीज को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया है। इस महिला समेत दिल्ली में अब तक चार पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
दिल्ली के केस नंबर दो यानी पेटीएम कर्मचारी के बाद अब उसकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह उत्तर नगर जनकपुरी इलाके की रहने वाली है। दो दिन पहले महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि अंतिम बार पुष्टि के लिए सैंपल को पुणे स्थित लैब में भेजा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, अस्पताल में अब तक 12 केस पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से चार मरीज दिल्ली के हैं और बाकी अन्य स्थानों के रहने वाले हैं। वहीं, आठ संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं।