लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन 21 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी गई है। इसके पीछे रेलवे ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर निर्माण कार्य होने का हवाला दिया है।
रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार चारबाग स्टेशन पर पटरी के नीचे लकड़ी के स्लीपर हटाकर उनके स्थान पर आरसीसी के स्लीपर लगाए जाएंगे। इसके लिए 46 दिनों का ब्लॉक लिया है, इसलिए चारबाग स्टेशन से गुजरने वाली लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली सहारनपुर पैसेंजर को 21 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
वहीं, वाराणसी से देहरादून जाने वाली ट्रेन और हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन को भी 21 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया। यात्री राजू अरोरा, सचिन मिढ्ढा, विनोद कुमार, रामपाल, सोमप्रकाश, राजेश शर्मा, ज्योति आहुजा, आशा शर्मा व ममता आदि का कहना है कि रेल विभाग को होली के बाद लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना चाहिए था।
रेल विभाग ने पैसेंजर ट्रेन को दो दिन पहले ही रद्द कर दिया। इससे पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि रेलवे की तरफ जारी जानकारी के अनुसार, चारबाग स्टेशन पर पटरी के नीचे लकड़ी के स्पीपर हटाकर उनके स्थान पर आरसीसी के स्लीपर लगाए जाएंगे। इसके लिए 46 दिनों का ब्लॉक रहेगा, इसलिए ट्रेनों को रद्द किया गया है।